उदयपुर, 26 फरवरी : नगर निगम शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात बहाली को लेकर एक ओर अतिक्रमणों हटाने में जुटी है, वहीं प्रमुख चौराहों तथा बोटल नेक को हटाने के काम में तेजी से जुटी है। शहर के एक और प्रमुख दुर्गा नर्सरी चौराहे की चौड़ाई बढ़ाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए सुखाड़िया समाधि पार्क तथा जनजाति विभाग के कार्यालय टीआरआई से जमीन ली जाएगी।
बताया गया कि सुखाड़िया समाधि पार्क से करीब दस से पंद्रह फीट जमीन ली जाएगी। वहीं टीआरआई से भी दस फीट जमीन लेने की तैयारी जा रही है। इस चौराहे पर जाम से मुक्ति को लेकर पिछले दिनों शहर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम, विद्युत विभाग आरैर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया था। इस चौराहे पर लेकसिटी मॉल की ओर आ रही सड़क को चौड़ा किया जाना तय किया गया था। सड़क चौड़ा होने पर दुर्गा नर्सरी की ओर जाने वाले वाहनों को नहीं रुकना होगा और वह सीधे जा सकेंगे। इसी तरह अशोक नगर से आने वाले वाहन भी आयड पुलिया की ओर सीधे जा पाएंगे।
सोमवार को मौका निरीक्षण करने वाली टीम में शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, समिति सदस्य मुकेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा, अधिशासी अभियंता आरके मूंदड़ा, निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता शशिबाला सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत रीतेश पाटीदार मौजूद थे।