उदयपुर,24 जनवरी 2023 :उदयपुर के कुराबड़ इलाके के जगत गाँव के पास घने कोहरे के चलते सवारियों से भरी एक बस झामरी नदी के पास पलटी खा गई। दुर्घटना में तकरीबन 15 सवारियों को मामूली चोटे आई है, जिनका इलाज जगत स्थित पीएचसी में किया जा रहा है । सूत्र बता रहे दुर्घटना होने के तुरंत बाद ग्रामीण लोगों ने इकट्ठा होकर सवारियों को बस से निकाला।
फ़िलहाल घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है।