उदयपुर 18 फरवरी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के महाराणा प्रताप पर दिए बयान पर भाजपा उदयपुर देहात ने आक्रोश प्रकट करते हुए डोटासरा को हदे पार नही करने की नसीहत दी है।
भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष एवं भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि डोटासरा तुष्टिकरण की राजनीति में इतने अंधे हो गए कि मातृभूमि हेतु प्रताप द्वारा स्वतंत्रता ,स्वाभिमान ओर सम्प्रभुता की लड़ाई को सत्ता का सँघर्ष बता रहे है । डोटासरा मेवाड़ के स्वाभिमान ओर सम्मान को चुनोती न दे मर्यादाये न तोड़े ।
जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि अपने आलाकमान के ईशारे पर मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण ओर रिट परीक्षाओं में फैले भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिये डोटासरा ने डर्टी पोलटिकल टूल किट का हथकंडा अपनाया है जो निंदनीय है ।
भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है जबकि कांग्रेस तोड़ो ओर राज करो के हथकंडों पर विश्वास ।
जोशी ने कहा कि डोटासरा इस बार मेवाड़ आये तो उनका विरोध करेंगे ।