उदयपुर नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2025 का शुभारंभ 9 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7:15 बजे निगम प्रांगण में
उदयपुर नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2025 का शुभारंभ 9 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7:15 बजे निगम प्रांगण में शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में होगा। यह मेला 15 दिनों तक चलेगा, जिसमें 9 से 23 अक्टूबर तक दुकानों और झूलों की व्यवस्था रहेगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।
प्रमुख आकर्षण और प्रमुख जानकारीमेले के पहले दो दिन (11 और 12 अक्टूबर) स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।13 अक्टूबर को 'स्वर और विरासत' कार्यक्रम में इंडियन ओशन बैंड और मांगणियार चिल्ड्रन ग्रुप प्रस्तुति देंगे।14 अक्टूबर को सचेत टंडन और परम्परा ठाकुर 'रंग, रोशनी व राग' में परफॉर्म करेंगे।15 अक्टूबर को 'भक्ति वंदना' में लखबीर सिंह लक्खा और स्वाति मिश्रा प्रस्तुति देंगे।16 अक्टूबर को पहली बार महाआरती का आयोजन होगा, जिसे लेकर विशेष उत्साह है।निगम को दुकानों और झूलों से 1 करोड़ 86 लाख रुपये की आय हुई है।
व्यवस्थाएं और सुरक्षाआयोजन स्थल पर साफ-सफाई के लिए अलग टीम, जगह-जगह कचरा पात्र और आपातकालीन चिकित्सा और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक संध्या के मंच, प्रेस, वीआईपी, दर्शक दीर्घा और मचान का निर्माण किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस, गार्ड, होमगार्ड, महिला गार्ड व महिला पुलिस की तैनाती है और आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।टाउनहॉल, श्रमजीवी कॉलेज, आरसीए लिंक रोड और कस्तुरबा मातृत मंदिर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है।दीपावली मेले के सहभागी और आम दर्शक अपने पसंदीदा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आकर इसका आनंद ले सकेंगे।
यह आयोजन उदयपुरवासियों के मनोरंजन, सांस्कृतिक संरक्षण एवं खरीदारी के खास अवसर के तौर पर आयोजित किया जा रहा है