उदयपुर 4 जुलाई। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेंसेटिव जोन की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। कलक्टर ने बैठक में जोनल मास्टर प्लान, अवैध मैरिज गार्डन, 2017 से पूर्व के प्रकरणों को जोनल मास्टर प्लान में सम्मिलित करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए।
कलक्टर ने इको सेंसेटिव जॉन के लंबित प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने की बात कही। इसके अलावा इको सेंसेटिव जॉन में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। कलक्टर ने कहा कि इको सेंसेटिव जॉन के सभी लंबित प्रकरणों को आगामी बैठक में रख कर निस्तारित करें प्रार्थियों को राहत मिल सके। उन्होंने तय समय पर इको सेंसेटिव जोन की अगली बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा वन विभाग, नगर निगम और यूआईटी को आपसी समन्वय से काम करते हुए इको सेंसेटिव जोन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कार्य करने हेतु कहा। जरूरत होने पर प्रकरणों को लेकर जॉइन्ट सर्वे करने की बात भी कही। कलक्टर ने इको सेंसेटिव जोन को लेकर जारी उच्च स्तरीय आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में गिर्वा उपखंड अधिकारी आईएएस प्रतिभा वर्मा, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अरुण कुमार डी, यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल, सज्जनगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेश गोठवाल आदि उपस्थित रहे।