उदयपुर। नगर निगम निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार नगर निगम में समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस दौरान नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक भी उपस्थित रहे।
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि बुधवार को आयोजित हुई निर्माण समिति की बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार 20 करोड रुपए निर्माण कार्य करवाने का लक्ष्य रखा गया है। जैन ने बताया कि बैठक में शहर के विकास के मुद्दे को लेकर समिति सदस्य एवं अधिकारियों के मध्य कई तरह से विचार-विमर्श हुए साथ ही जल्द विकास कार्य शुरू करने हेतु निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया।
एलिवेटेड रोड की बनेगी डीपीआर
निर्माण समिति सदस्य डॉ शिल्पा पामेचा द्वारा एलिवेटेड रोड के बारे में मुद्दा उठाया उस पर समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन से जिला कलेक्टर आवास तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के बारे में कई बार वार्तालाप किया गया है। नगर निगम महापौर द्वारा भी इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश की पालना में जल्द ही एलिवेटेड रोड की डीपीआर हेतु निविदा आमंत्रित की जाएगी जिससे इस कार्य को क्रियान्वित किया जा सके।
सिवरेज कार्य में धांधली को लेकर जताया रोष
नगर निगम निर्माण समिति सदस्य एवं पार्षद लोकेश गौड़, मुकेश शर्मा एवं राकेश जैन द्वारा उदयपुर में आरयूआईडीपी एवं अमृत योजना के अंतर्गत होने वाले सीवरेज लाइन के कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं होने को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संपन्न कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहे हैं। कई जगह तकनीकी खामी के चलते यह कार्य सफल नहीं हुआ है, और यदि इस हालत में नगर निगम को यह कार्य हस्तांतरित किया जाता है तो निगम के लिए गले की हड्डी बन जाएगा। अतः कार्य की गुणवत्ता को देखकर एवं पूरी तरह जांच कर ही संपन्न हुए कार्य को नगर निगम द्वारा स्वीकार किया जावे। साथ ही यह भी तय किया गया कि क्षेत्रीय पार्षद की अनुशंसा पर ही आरयूआईडीपी एवं अमृत योजना के अंतर्गत हुए सीवरेज कार्य को नगर निगम द्वारा स्वीकार किया जाएगा अन्यथा नगर निगम में हस्तांतरित नहीं किया जाएगा।
नाला निर्माण में हो रही देरी को लेकर समिति सदस्य हुए नाराज
नगर निगम निर्माण समिति की बैठक में हिरण मगरी में निर्माणाधीन नाले में हो रही देरी को लेकर समिति सदस्य मुकेश शर्मा एवं लोकेश गौड़ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इस कार्य में हो रही देरी में लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला है लेकिन नाले का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है। जल्द से जल्द यह कार्य पूरा हो इस हेतु आवश्यक एवं सख्त कदम उठाने चाहिए। इस पर महापौर गोविंद सिंह टाक ने समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
महापौर स्वयं करेंगे निरीक्षण
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक ने निर्माण समिति बैठक में अवगत करवाया कि उनके द्वारा निर्माण कार्य की जांच स्वयं की जाएगी। महापौर द्वारा शहर में चल रहे कार्यों की संपूर्ण जानकारी मांगी है। अब वह स्वयं चल रहे कार्यों की गुणवत्ता हेतु औचक निरीक्षण कर करेंगे।
तकनीकी विशेषज्ञ की राय से बनाया जाए स्पीड ब्रेकर
नगर निगम निर्माण समिति की बैठक में समिति सदस्य मनोहर चौधरी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ की राय लेकर शहर में स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रस्ताव रखा। क्योंकि खड़े स्पीड ब्रेकर से शहर वासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ चौधरी ने नगर निगम द्वारा पीडब्ल्यूडी को दिए गए कार्यों में हो रही देरी को लेकर भी सवाल उठाए हैं जिस पर समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने निगम एस ई मुकेश पुजारी को निर्देश दिए हैं कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से वार्तालाप कर जल्द ही सभी कार्यों को शुरू करने हेतु कहा जाए।
रोड की कोर कटिंग कर करवाई जायेगी जांच
नगर निगम निर्माण समिति की बैठक में देवाली क्षेत्र एवं फतेहपुर क्षेत्र में निर्मित सड़क पूरी तरह गुणवत्ता पूर्वक नही होना पाया गया था। समिति सदस्य शिल्पा पामेचा द्वारा भी इसमें विरोध दर्ज करवाया गया। पूर्व में निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन द्वारा कोर कटिंग करा कर इसकी जांच कराने का आदेश दिए जिससे ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके।