उदयपुर नगर निगम निर्माण समिति की बैठक शनिवार को समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस दौरान शहर विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक, निर्माण समिति के सभी सदस्य, निगम अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुई निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक में उदयपुर शहर विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शहर के विकास में किसी की भी कमी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। कटारिया ने उदयपुर शहर की सफाई व्यवस्था पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि दूसरे शहरों की तुलना में उदयपुर शहर की सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है लेकिन इससे हमें अनवरत मेंटेन रखना होगा। शहर में आने वाला पर्यटक यहां की अच्छी छवि लेकर जाए इस हेतु हमें प्रयास करने हैं। उदयपुर शहर में दिनोंदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है यह हमारे लिए बहुत अच्छा संकेत है। इससे शहर में नए रोजगार सृजित हो रहे हैं।
एलिवेटेड रोड हेतु शुरू हो प्रयास
एलिवेटेड रोड पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि न्यायालय द्वारा प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की ड्राइंग को देखते हुए स्टे दिया है। यदि हम इस पर विशेषज्ञों की राय लेकर इस कार्य को संपन्न करेंगे तो हमें जरुर सफलता मिलेगी। उदयपुर शहर के विकास के लिए मुझे 10 बार तो किया 100 बार भी दिल्ली जाना पड़ेगा तो मैं जाऊंगा और शहर के विकास में के भी कार्य है उसे संपन्न करूंगा। इस शहर की जनता ने मुझे साधारण कार्यकर्ता से उच्चतम स्तर पर पहुंचाया है इसलिए मेरा कर्तव्य है शहर की जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो। कटारिया ने स्पष्ट किया कि पहले पर्यटकों की संख्या कम होती थी तब वाहनो के आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती थी। वर्तमान में हमारे शहर में बड़ी भारी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं जो बहुत खुशी की बात है,लेकिन हमें भी उन्हें वर्तमान स्वरूप में सुविधाएं मुहैया करानी होगी अतः हमें भविष्य को देखते हुए शहर के विकास की ओर अग्रसर होना है। कटारिया ने महापौर गोविंद सिंह टाक एवं निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन को एलिवेटेड रोड हेतु नए सिरे से प्रयास शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
55 वार्डो में 8.5 करोड़ की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य।
निगम निर्माण समिति की शनिवार को आयोजित हुई बैठक में उदयपुर शहर में के 55 वार्ड में 8:5 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य संपन्न करवाने का निर्णय प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। जल्द ही निम्न सभी कार्य विभिन्न वार्डों में संपन्न करवाए जाएंगे।
सामुदायिक भवन एंव महिला स्नानघर मरम्मत व कलर का कार्य वार्ड नं. 28 से 33 व 35 से 41 नगर निगम, उदयपुर ए.आर.सी. ।
महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान में सार्वजनिक हॉल निर्माण कार्य।
शहर में विभिन्न स्थानो पर कबूतर स्टेण्ड के लगाने का कार्य ।
वार्ड 38 में विभिन्न स्थानों पर क्रास मरम्मत कार्य ।
वार्ड 32 में विभिन्न स्थानों पर क्रास मरम्मत कार्य ।
वार्ड 28 में विभिन्न स्थानो पर क्रास मरम्मत कार्य । वार्ड 39 में विभिन्न स्थानो पर क्रास मरम्मत कार्य ।
वार्ड 40 में विभिन्न स्थानो पर क्रास मरम्मत कार्य ।
वार्ड 41 में विभिन्न स्थानो पर क्रास मरम्मत कार्य ।
वार्ड 29 में शान्ति नगर, गायत्री नगर, बैंक कोलोनी
में नाली व क्रास मरम्मत व निर्माण कार्य ।
वार्ड 30 न्यु विद्या नगर पार्क, विद्या नगर पार्क, लाल पार्क में मरम्मत कार्य।
वार्ड 31 चाणक्यपुरी पार्क में मरम्मत कार्य।
वार्ड 42 गमेती कोलोनी, आजाद नगर रोड पर सीसी सुढद्वीकरण कार्य । वार्ड 43 शास्त्री नगर में सीसी सडक सुढद्वीकरण कार्य ।
वार्ड 44 लाल माता मन्दिर के पास में सीसी सडक सुढद्वीकरण व नाली निर्माण कार्य ।
वार्ड 44 में यूआईटी सामुदायिक भवन में शौचालय मरम्मत कार्य ।
वार्ड 47 मेहता भवन में सीसी सडक सुढद्वीकरण
कार्य वार्ड 48 नोखा, कुम्हारो का भटटा में स्नानघर मरम्मत ।
वार्ड 12 नगर परिषद कोलोनी में सिवरेज का कार्य।
वार्ड 12 हरिदास जी की मगरी में सिवरेज लाईन व रोड का कार्य (मनीष मेहता की गली) रंग निवास चौकी तिराए पर स्मार्ट टॉयलेट मरम्मत - कार्य।
वार्ड 15 काका रेस्टोरेन्ट के पीछे सीसी सडक सुढद्वीकरण व नाली निर्माण, पार्क में विकास व रंगरोगन तथा जवाहर नगर में एम एस गेट लगाने का कार्य ।
वार्ड 17 सेक्टर 14 में जी ब्लॉक व सी ब्लॉक हाउसिंग बोर्ड कोलोनी स्थित पार्क में विकास व रंगरोगन कार्य।
वार्ड 17 गोवर्धन विलास गांव में सीसी फ्लोरिंग का
कार्य |
वार्ड 18 सेक्टर 14 में 4 बटटा के सामने स्थित पार्क में विकास व रंगरोगन तथा आरसीसी शेड निर्माण कार्य ।
वार्ड 19 सेक्टर 14 में कुंआ वाला पार्क में विकास व रंगरोगन तथा 2 बटटा में आरसीसी शेड निर्माण
कार्य ।
वार्ड 19 सेक्टर 14 दीनदयाल सामुदायिक भवन व
शौचालय में मरम्मत व रंगरोगन का कार्य । वार्ड 20 में शिवपुरी बालाजी मन्दिर में आरसीसी शेड निर्माण कार्य।
वार्ड 21 सविना गांव में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य ।
वार्ड 22 में हरीजन बस्ती सामुदायिक भवन में मरम्मत, रंगरोगन व जीआई शीट शेड लगाने का
कार्य ।
वार्ड 23 विजय सिंह पथिक नगर में गली न. 25 व
29 में नाली व सड़क मरम्मत कार्य । वार्ड 24 सविना सेक्टर 09 पार्क में मरम्मत व रंगरोगन का कार्य |
वार्ड 25 कृष्णा कोलोनी में राडाजी देवरा में चबूतरा
निर्माण, शान्ति नगर, अम्बे माता देवरा में आरसीसी
शेड व सीसी फ्लोरिंग का कार्य ।
वार्ड 26 बप्पा रावल नगर 1,2,3 व महर्षि दयानन्द पार्क तथा शिव कोलोनी पार्क में मरम्मत व रंगरोगन का कार्य ।
सेक्टर 13 शमशान में विकास, मरम्मत व रंगरोगन का कार्य ।
सेक्टर 13 इलाहाबाद बैंक से महावीर कॉम्पलेक्स वाया गवरी चौक तक सडक वाईडनिंग का कार्य ।
सेक्टर 14 बसन्त विहार से जैन स्टोन 100 फिट
सडक तक सडक वाईडनिंग का कार्य । सविना शहरी यातायात बस डिपो में आरसीसी शेड व सडक निर्माण कार्य ।
सेक्टर 13 शमशान से बसन्त विहार चौराहा मान बाग, सेक्टर 14 तक सडक वाईडनिंग का कार्य ।
वार्ड 45 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण
कार्य ।
वार्ड 46 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य ।
वार्ड 61 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य वार्ड 62 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य । वार्ड 63 में पंजाबी बाग एवं श्रीनाथ कोलोनी में बीटी रोड निर्माण कार्य |
वार्ड 64 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य ।
वार्ड 65 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माणकार्य ।
वार्ड 66 में विभिन्न स्थानों पर इन्टरलोकिंग टाइल्स लगाने का कार्य ।
वार्ड 67 में महिला स्नानघर का निर्माण कार्य ।
वार्ड 68 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य एवं शमशान में स्टील वर्क। भोपालपुरा ग्राउण्ड के पास आरसीसी बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य ।
शहर में विभिन्न स्थानो पर फायर हाईड्रेन्ट सिस्टम कार्य।
एमजी कोलेज से मोनालिसा तक नाला कवरिंग कार्य ।
वार्ड 46,61,62,64,65.66 व 67 में प्रिकास्ट स्लेब के द्वारा नाला कवरिंग कार्य महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सामने सीसी व प्रिकास्ट स्लेब कवरिंग का कार्य । अशोक नगर मुख्य मार्ग पर माया मिष्ठान से दुगा नर्सरी तिराहे तक डिवाईडर निर्माण कार्य । आनन्द नगर में झीरी पेच रिपेयर कार्य।
गोकुलपुरा में रोड बिटुमिन रोड सुढद्वीकरण कार्य अशोक नगर स्थित लाईब्रेरी के प्रथम तल पर अलमारी एवं बुक सेल्फ निर्माण कार्य ।
वार्ड 01 में झण्डा चौक निमच माता में रिटेनिंग वॉल व साईड सीसी का कार्य ।
वार्ड 01 में देवमगरी कोठवाडी में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य ।
वार्ड 02 में सुरेन्द्र सामर से संदिप कसारा के मकान के पास तक सीवरेज लाइन का कार्य ।
वार्ड 04 हाथीपोल व जरीया मार्ग शौचालय के मरम्मत व कलर का कार्य ।
वार्ड 04 में फतहसागर पर स्थित शौचालय व पहाडी बस स्टेण्ड के पास स्थित शौचालय के मरम्मत व कलर का कार्य ।
वार्ड 06 में अम्बावगढ़, यादव कॉलोनी व अन्य स्थानों पर नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य |
वार्ड 07 में D ब्लॉक गांधी नगर पार्क व शौचालय मरम्मत व कलर का कार्य ।
वार्ड 08 में अम्बेडकर खेल मैदान के बाउण्ड्रीवॉल,
गेट व फेंसिंग का कार्य ।
वार्ड 09 सीता मगरी में सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य ।
वार्ड 10 हर्ष नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य ।
वार्ड 11 में अम्बामाता रोड, पनघट वाली गली व आशापुरा मंदिर के पास वाली गली, एकलव्य कॉलोनी में रोड साईड सीसी व नाली निर्माण कार्य ।
वार्ड 11 में चम्पा कॉलानी में रोड के बीच चट्टान काटकर सीसी रोड निर्माण कार्य । वार्ड 69 में फतहपुरा चौराहे पर आरसीसी शेड निर्माण कार्य ।
वार्ड 70 में महावीर कॉलोनी साईफन चौराहा पर
डामरीकरण का कार्य ।
स्टेशन रोड नटराज होटल के पिछे नाला निर्माण।
मुखर्जी चौक सब्जी मण्डी में रिपेयर रंग रोगन एंव
शौचालय निर्माण कार्य ।
परकोटा क्षेत्र के वार्डों में शौचालय एंव मुत्रालय रिपेयर का कार्य ।
रेगर कॉलोनी, शक्ति नगर, न्यू शक्ति नगर में कोस एंव नाली निर्माण कार्य ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऊपर कक्ष निर्माण |
(आगंनवाडी हेतु)
मौची समाज नौहरा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (आरसीसी कार्य)
भोई समाज नौहरा की फर्श का निर्माण कार्य सहभागी धोली बावडी पार्क में पेदल पथ का कार्य ।
चाणक्यपुरी से-4 से जैन मन्दिर तक नाला निर्माण कार्य।
बैठक में समिति सदस्य मनोहर चौधरी द्वारा पूर्व में आयोजित बैठकों में लिए गए निर्णय को जल्द क्रियान्वित करने एवं प्रगतिरत कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराने के साथ जो भी कार्य जिन वार्डों में संपन्न करवाए जा रहे हैं उन कार्यों की एक प्रतिलिपि संबंधित वार्ड पार्षद को देने की भी समिति अध्यक्ष के समक्ष मांग रखी जिसका अनुमोदन किया गया। वार्ड पार्षद राकेश जैन ने सभी वार्डों में एक समान एवं राशि स्वीकृत कर विकास कार्य संपन्न करवाने का सुझाव दिया जिससे सभी वार्डों में समरूप विकास कार्य हो सके। समिति सदस्य लोकेश गोड द्वारा प्रस्ताव रखा कि शहर के सभी डिवाइडर एक ही रूप में बनवाए जाए जिससे शहर की सुंदरता और अधिक सृजित हो सके। समिति सदस्य शिल्पा पामेचा एवं नेहा कुमावत द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के बारे में नेता प्रतिपक्ष एवं महापौर को अवगत कराया गया, जिस पर जल्द ही स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजन करने का निर्णय किया गया। बैठक में समिति सदस्य मुकेश शर्मा ने स्मार्ट रोड पर चर्चा की एवं उसकी ड्राइंग उपलब्ध करवाने की मांग रखी साथ ही वार्ड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की मंद गति को लेकर रोष व्यक्त किया।
सुखाड़िया सर्किल पर कार्यों का लिया फीडबैक
शनिवार को निगम में आयोजित निर्माण समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने विधायक मद से स्वीकृत किए 45 लाख रुपए का हिसाब मांगा। कटारिया ने कहा की अभी तक वहां पर लायक विकास कार्य संपन्न नहीं हुए हैं। कटारिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द ही किए गए कार्यों की जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। कटारिया ने कहा कि सुखाडिया सर्कल पर पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की मूर्ति के आसपास ऐसी व्यवस्था उपलब्ध हो कि वहां आने वाले पर्यटक ऐतिहासिक पुरुष को के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।