उदयपुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को पेश किए गए राज्य बजट में उदयपुर को विकास प्राधिकरण की ऐतिहासिक सौगात सहित अन्य उपलब्धियों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने खुशी जताई है।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी कक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे राज्य बजट में जैसे ही उदयपुर में विकास प्राधिकरण की घोषणा की गई तो नगर निगम महापौर जीएस टांक और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी व इस घोषणा पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दौरान यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, एडीएम सिटी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी जिले को विकास की सौगातें मिलने पर एक दूसरे को बधाईयां दी।