उदयपुर, 21 नवम्बर 2022 : उदयपुर के फलासिया के गुमशुदा टैक्सी चालक का शव उदयपुर के बारापाल के जंगलों में मिलने की खबर आई है। मृतक वाहन चालक उदयपुर के फलासिया के बिछीवाड़ा का निवासी था और दो दिन पहले अपने वाहन मालिक की गाड़ी लेकर उदयपुर गया था ।
लेकिन घर वापस नहीं लौटने पर ड्राइवर के परिजनों ने फलासिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।उसके बाद गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के बारापाल के जंगल में निचला गोयरा इलाकें में सीमेंट के पाइप में ड्राइवर का शव मिलने की खबर आई है। इसके साथ ही सूत्र बता रहे है ड्राइवर की हत्या गोली मार कर की गई है और पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामलें की जांच को लेकर आगे अनुसंधान में जुट गई है।