उदयपुर । जब हम घरों में सुकून से रहते हैं उस समय पुलिस हमारे लिए ड्यूटी निभा रही होती है । हम अपने बच्चों को पूरा समय देते हैं और उनके करियर और सुरक्षा को लेकर कई व्यवस्थाएं करते हैं लेकिन पुलिसकर्मी हमारी सेवा और सुरक्षा के लिए अपना घर - परिवार छोड़कर ड्यूटी करते हैं । सेवाभावी पुलिसकर्मियों के बच्चों की देखभाल के लिए देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन इन्दिरा आईवीएफ की ओर से पुलिस लाईन उदयपुर में इन्दिरा चाइल्ड केयर भवन का निर्माण करवाकर पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है । भवन का उद्घाटन इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ . अजय मुर्डिया ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी उदयपुर रेंज हिंगलाज दान तथा पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार , एडिशनल एसपी कुन्दन कंवरिया , इन्दिरा आईवीएफ के निदेशक और सह - संस्थापक नितिज मुर्डिया , श्रद्धा मुर्डिया , चीफ क्लीनिकल एंड लैब ऑपरेशंस डॉ . विपिन चन्द्रा , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ . तरूणा झाम्ब और पुलिस अधिकारियों सहित कई गणमान्य शहरवासी उपस्थित थे । 1 इन्दिरा चाइल्ड केयर के उद्घाटन के अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ . अजय मुर्डिया ने कहा कि चाहे कोई भी आपदा हो पुलिस विभाग सबसे पहले हमारी रक्षा की जिम्मेदारी लेता है । कोविड 19 के समय में भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जिन्दगी और परिवार की परवाह किये बिना ड्यूटी को निडर होकर निभाया । पुलिसकर्मी जब ड्यूटी पर जाएं तब अपने बच्चों की देखभाल को लेकर चिंतामुक्त रहें , इस बात को ध्यान में रखकर इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप ने इन्दिरा चाइल्ड केयर भवन का निर्माण किया है । यहां बच्चों के लिए इन्डोर गेम्स , आउटडोर गेम्स , लाईब्रेरी , पेन्ट्री , आराम करने के लिए पलंग व बिस्तर की व्यवस्था की गयी है । सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं ।
मुख्य अतिथि आईजी उदयपुर रेंज हिंगलाज दान ने कहा कि पुलिस विभाग चौबीस घंटे ड्यूटी करता है । महिला पुलिसकर्मी पर तो ड्यूटी के साथ अपने बच्चों की देखभाल का भी जिम्मा होता है । महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय घर से दूर रहती हैं तब उन्हें बच्चों की जरूरत और सुरक्षा की चिंता होती है ऐसी स्थिति में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा डे केयर सुविधा मिलने से वे निशचिंत होकर शांतिपूर्वक अपना काम कर पाएंगी । यह समय की मांग है और बहुत ही कम स्थानों पर इस तरह की सुविधाएं हैं । भविष्य में सरकार या अन्य संगठनों के साथ इस तरह की सुविधाओं को विकसित किया जाना जरूरी है । उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों के बच्चों की देखभाल के लिए इन्दिरा आईवीएफ ने सराहनीय कार्य किया है । यहां बच्चों को खेलने और सीखने का अवसर मिलेगा , साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को बधाई दी । इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ और सह - संस्थापक डॉ . क्षितिज मुर्डिया ने बताया कि इन्दिरा आईवीएफ की ओर से सामाजिक सरोकार के कार्य समय - समय पर किये जाते हैं इसी के तहत इन्दिरा चाइल्ड केयर का निर्माण किया गया है , पुलिस विभाग के लिए छोटा सा सहयोग करके हम गौरव की अनुभूति करते हैं । पूर्व में भी कई जनहितकारी कार्य किये गये हैं जिसमें आयड़ पुलिया पर हाई क्वालिटी कैमरे लगवाना शामिल है । इन्दिरा आईवीएफ के निदेशक और सह - संस्थापक नितिज मुर्डिया ने कहा कि माता - पिता के नौकरी पर जाने के बाद अक्सर बच्चे खुद को अकेला महसूस करते हैं ऐसे में डे केयर उनके अकेलेपन को दूर करने के साथ मनोरंजन का साथी बनेगा । बच्चों के विकास और उनमें टीम भावना विकसित करने के लिए दूसरे बच्चों के साथ मेलमिलाप और दोस्ती जरूरी होती है । डे केयर में रहने से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और सोचने की क्षमता में वृद्धि होगी ।