उदयपुर में आज दाऊदी बोहरा समुदाय ने ईद उल फितर की विशेष नमाज अदा की
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया की आज सुबह रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोइयदपुरा, चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, पुला,खानपुरा और खांजीपीर में ईद उल फितर की नमाज के बाद अपने मुल्क की अमन चैन और शांति की दुआ की गई।
वहीं ईद की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिल कर बधाइयां दी और सेवइयों से मुंह मीठा करवा कर ईद की बधाइयां दी। समुदाय में ईद को लेकर विशेष उत्साह पाया गया ।