उदयपुर. 17 अक्टूबर 2022 :मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को लेकर फतेह सागर पाल पर द रेडपेड मूवमेंट कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ राजघराने की सदस्य निवृत्ति कुमारी सिंह मेवाड़ थी। निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने कहा- मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के संबंध में महिलाओं को परिवार में आपस में बातचीत करनी चाहिए। घर-घर की बहुओं को परिवार की बेटियों को महिला स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए, क्योंकि मासिक धर्म स्वच्छता को नजरअंदाज करने से सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। इसके बारे में हमें अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। मासिक धर्म स्वच्छता के विषय को लेकर हम सब काफी संवेदनशील हैं। अनेक संस्थानों के माध्यम से सेनेटरी पैड का वितरण लगातर करवाया जा रहा है।