उदयपुर, 02 मई 2022 :परशुराम जंयती के मौके पर आयोजित होने वाले विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दो दिवसीय ट्रेड फेयर का समापन विप्र समाज की 251 प्रतिभाओं के सम्मान के साथ हुआ। इधर, दूसरे दिन भी ट्रेड फेयर देखने का उत्साह शहरवासियों को अपनी ओर खिंचता रहा। 100 से अधिक स्टॉलों व्यापारियों ने अपने उत्पादों की खरीद-फरोख्त के साथ एक-दूसरे से संपर्क बढ़ाया।
विक्की के राष्ट्रीय सचिव के.के शर्मा ने बताया कि ट्रेड फेयर का मकसद विप्र व्यापारियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाना था जिससे कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत मिल सके। इसी उद्देश्य के साथ ट्रेड फेयर का आयोजन पिछले दो दिनों से शहर के फतह स्कूल ग्राउंड में हुआ।
विक्की ट्रेड फेयर के चेयरमैन लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सेंट्रल अकादमी स्कूल ग्रुप के सीएमडी संगम मिश्रा थे। जबकि विशिष्ट अतिथि मुंबई के प्रमुख व्यवसायी सत्यनारायण श्रीमाली, विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिखवाल, लक्ष्मीकांत वैष्णव, विफा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, आर. एस व्यास एवं विफा जॉन-1ए के अध्यक्ष के.के शर्मा थे। इस दौरान विभिन्न 251 समाज की प्रतिभाओं और व्यापारियों का सम्मान किया गया।
विप्र व्यापारियों को मिले करोड़ों के ऑर्डर
मेले में विप्र व्यापारियों को बेहतर मंच मिला। विप्र ट्रेड फेयर में 100 से अधिक स्टॉलों पर एग्रीकल्चर, माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक, लघु उद्योग, फर्नीचर, मार्बल व्यवसायियों को हाथों-हाथ करोड़ों के ऑर्डर मिले। इधर, बच्चों और महिलाओं के लिए कुर्सी रेस, चम्मच रेस, सिंगिंग, डांसिंग आदि प्रतियोगिता हुई एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। टेªड फेयर में मुख्य आकर्षक का केंद्र एजुकेशन हब और मेडिकल हब रहा, जिसमें शिक्षा और मेडिकल से जुुड़ी जानकारी दी गई। मेले में महिलाओं के लिए विप्रम नाम का ऑनलाइन एप्प कारगर साबित हुआ जिसकी मदद से विप्र महिलाएं घर बैठै अपने बनाए उत्पाद बेच सकेगी। इस दौरान विप्र ट्रेड फेयर के कॉ-चेयरमैन गिरिश शर्मा, विक्की केे अध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया, उपाध्यक्ष प्रिंस चौबीसा, कोषाध्यक्ष कुलदीप जोशी, अभिजीत शर्मा, ओम श्रीमाली, तरूण दवे, राकेश मिश्रा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विप्र बंधुओं व व्यापारियों का आभार अभिषेक पालीवाल ने जताया।
200 शिक्षित युवाओं का अंतिम प्रक्रिया में चयन
विक्की महामंत्री दिनेश चौबीसा ने बताया कि ट्रेड फेयर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए अलग से स्टॉल लगाई गई है जिसमें दो दिनों तक लगभग 1200 से अधिक आवेदन आए। जबकि 47 कंपनियां आगे आई जिनको आवेदन सौंपे गए। इसमें से करीब 200 से अधिक अभ्यर्थियों के बायोडेटा अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए चयनित हुए।