उदयपुर, 10 नवम्बर 2022 : उदयपुर की कॉलोनी में रात में मगरमच्छ दिखने से सनसनी फैल गयी। उदयपुर से ठोकर जाने वाली रोड पर आयड़ संग्रहालय के आगे सुभाष नगर से जोड़ने वाली पुलियां पर बुधवार देर रात एक मगरमच्छ नदी से निकलकर कॉलोनी में विचरण करता नजर आया है ,जिसका एक वीडियो कार चालक द्वारा बनाया गया । मगरमच्छ आयड़ नदी से निकलकर कॉजवे पुलिया को पार कर सुभाषनगर कॉलोनी की रोड के पास चहलकदमी करता दिखाई दिया और थोड़ी देर बाद पास में बनी नाली में उतरता दिखाई दिया है।
आपकों बताते चले कि इस साल आयड़ नदी में लगातार काफी दिनों तक बरसात का पानी कैचमेंट से स्रोतों से आता रहा है और आयड़ नदी पर बनाया गया कॉजवे पुल काफी नीचे भी है। यही कारण है कि कई दिनों तक यह कॉजवे पुल बारिश के दिनों में बंद भी रहा था।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद बारिश के दिनों में मगरमच्छ कैचमेन्ट की नदियों के पानी के साथ आयड़ नदी में आया होगा और भोजन की कमी के कारण अब आयड़ से निकलकर अन्यत्र जगह जाने की कोशिश में भटकता हुआ शहर की कॉलोनियो में पहुँच गया।