रानी रोड पर देसी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर, 17 सितम्बर : उदयपुर शहर के फतहसागर रानी रोड स्थित श्मशान मार्ग पर देसी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे 19 सितम्बर तक रिमांड पर सौंपा है।
पुलिस के अनुसार अंबामाता थाना पुलिस ने गश्त के दौरान रानीरोड से फारुख आजम कॉलोनी मार्ग पर एक युवक को दबौचा। तलाशी में उसकी कमर में दबाकर रखी देसी पिस्टल व जेब से पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए।