उदयपुर, 19 नवम्बर 2022 : उदयपुर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गोगुन्दा थाना क्षेत्र में हॉनर किलिंग जैसा मामला सामने आया है। यहाँ जंगल मे युवक और युवती के शव नग्न अवस्था में खून से सने शव मिले हैं। इसके साथ ही दोनों के प्राइवेट अंगों पर भी हमले के निशान पाए गए हैं। इस जघन्य हत्याकांड को प्रेम प्रसंग के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है। मजावद गांव के पास स्थानीय ग्रामीणों को युवक और युवती के शव नग्न अवस्था में पड़े हुए दिखाई देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला गंभीर लगने पर एसपी विकास कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर युवक-युवती के शव नग्न अवस्था में थे और पास में कपड़े भी बरामद हुए।दोनों का पूरा शरीर खून से सना हुआ था और जमीन भी खून से लाल दिखाई दे रही थी। इसके साथ ही युवक और युवती के प्राइवेट पार्ट डैमेज दिखाई दे रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा थाकि धारदार हथियार से वार कर प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुँचाया गया हो। वहीं युवक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था और युवती के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार किए गए थे। ये भी आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से वार किया गया। शव को देखकर लग रहा है कि हत्या की घटना दो दिन पहले की गई।
घटना के पता लगने के बाद शाम को दोनों के शव की पहचान होने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। युवक उदयपुर पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का बेटा राहुल पेशे से शिक्षक था और युवती की भी पहचान हो गई है। शुरुआती जाँच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने एफएसएल, डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य इकट्ठा किए है।