उदयपुर। नगर निगम विरासत संरक्षण समिति की बैठक गुरुवार को समिति अध्यक्ष मदन दवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में शहर की विरासत संरक्षण एवं उसके झीणोद्वार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
विरासत संरक्षण समिति अध्यक्ष मदन दवे ने बताया कि बैठक में शहर में उपस्थित विरासतो के संरक्षण को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि हमें उदयपुर की विरासत को संजो कर रखना है। स्मार्ट सिटी द्वारा कई विरासतो को संरक्षित किया जा चुका है अब जो बची हुई है उन्हें हम कैसे सुरक्षित कर सकते हैं उन पर विचार विमर्श करना होगा , राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर सहित कई ऐसे शहर हैं जहां पर पर्यटक केवल हवेलियां देखने जाते हैं उन पर्यटकों को उदयपुर की हवेली दिखाई जा सकती है। जल्द ही महापौर गोविंद सिंह टांक, आयुक्त वासुदेव मालावत, उपमहापौर पारस सिंघवी से साथ मिलकर इस बारे में अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
समिति की बैठक में उदयपुर के वॉल सिटी वार्डो में हेरिटेज नामकरण बोर्ड बनवाने का प्रस्ताव लिया नाम, इसी के साथ साथ जिन ऐतिहासिक दरवाजों पर जो तिबारिया बनी हुई है उनमें पेंटिंग लगी हुई है वहा विद्युत व्यवस्था आशा अनुरूप नहीं है वहां पर विद्युत व्यवस्था सही उपलब्ध कराएं, साथ ही शहर में लग रही महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई भी समय समय पर करवाने का प्रस्ताव लिया गया।
बैठक में समिति सदस्य रुचिका चौधरी, मीरा देवी मीणा, पूनम चंद मोर, निगम अधिकारी हरीश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।