सूरजपोल चौराहा से प्रताप नगर तक निगम ने की कार्रवाई, अतिक्रमण को किया ध्वस्त
उदयपुर। नगर निगम द्वारा सोमवार को प्रताप नगर क्षेत्र में एक बार फिर कार्रवाई को अंजाम देते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना में सूरजपोल चौराहा से लेकर प्रताप नगर ओर पुराने आरटीओ ऑफिस मार्ग तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आयुक्त खन्ना के अनुसार सड़क पर किए गए अतिक्रमियों को अपने स्वयं के स्तर पर हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन किसी भी अतिक्रमी द्वारा निर्देश की पालना नहीं की। इसी के चलते सोमवार को नगर निगम दस्ते ने पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी के नेतृत्व में टीम द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त कर मार्ग को चौड़ा किया गया।
टीन शेड हटाए, ठेले किए जब्त
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि कार्रवाई के दौरान रोड के किनारे पर रखे केबिन को हटाया गया। कई लोगों द्वारा टीन शेड बनाकर पक्के निर्माण भी किए गए थे उसको भी हटाया गया, केबिन लगाकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया था उनको भी हटाया गया जिससे अभी पूरा स्थान खुला खुला नजर आ रहा है।
आयुक्त की शहरवासियों से अपील
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शहर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके द्वारा अपने आसपास किसी भी प्रकार का स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण किया गया है तो अपने स्वयं के स्तर पर हटा लेवे, अन्यथा मजबूरन नगर निगम को कार्रवाई करते हुए हटाना पड़ेगा, साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण शहर की सुंदरता खराब होने के साथ सुचारू यातायात व्यवस्था में समस्या हो रही है। अतः निगम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जाता हैं।
लगातार जारी रहेगी करवाई
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने सोमवार को हुई कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में जहां भी अतिक्रमण है उन्हें नगर निगम स्तर पर हटाया जाएगा और राज्य सरकार के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।