ब्रह्मपोल से सुभाष चौराहा रोड पर रात्रि को भराव/मलबा खाली करते ट्रैक्टर किए निगम ने जब्त
उदयपुर शहर में नए मकान के निर्माण, पुराने मकान की मरम्मत और पुराने मकान को गिराने के दौरान निकाला मलबा/ भराव को नई पुलिया पिछोला झील के किनारे ब्रह्म पोल मस्जिद के बाहर हरिदास जी की मंगरी सीसारमा लिंक रोड व शहर में अन्य स्थानों पर ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से रात्रि को सड़क के किनारे खाली कर गंदगी फैलाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। सड़क किनारे खाली किया भराव/ मलबा व अन्य कचरा को नगर निगम द्वारा जेसीबी वह डंपर से उठवा कर बलीचा डम्पयार्ड में भेजने में अतिरिक्त राजस्व हानी हो रही थी ।
शहर की सुंदरता बिगड़ने के उक्त कार्य की रोकथाम हेतु नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक खन्ना द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विगत दो रात्रि से पिछोला झील सीसारमा लिंक रोड ब्रह्मपोल से सुभाष चौराहा रोड पर विशेष निगरानी रखी गई रात्रि को करीब 5:00 बजे एक ट्रैक्टर ब्रह्मपोल की तरफ से आया व मस्जिद के बाहर सड़क के किनारे भराव /मलबा खाली कर रहा था जिसको टीम द्वारा पकड़ा गया ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम श्री बंशीलाल पिता नकालाल पारगी निवासी नया खेड़ा झाड़ोल का होना बताया| वह जगदीश चौक के पास मकान से भरा हुआ कचरा भरकर लाना बताया ट्रैक्टर मालिक का नाम श्री पुष्कर लाल पिता चंपालाल तेली निवासी हर्ष नगर रामपुर रोड बताया ।
ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा सड़क के किनारे भराव मालवा कचरा खाली करना राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत दंडनीय है। टीम द्वारा ट्रैक्टर व ट्रॉली जब्त कर नगर निगम में खड़ा कराया गया ।
नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक खन्ना ने अपील की है की भराव/ मलबा सड़कों व झीलों के किनारे खाली कर शहर की सुंदरता खराब नहीं करें| निर्माण कार्यों में लगे व्यवसायी भराव /मलबा अपनी निजी जमीन में खाली कर आवश्यकता अनुसार पुनः उपयोग करें| किसी व्यवसायी के पास स्वयं की जमीन नहीं है तो नगर निगम से अनुमति प्राप्त कर बलीचा डम्पयार्ड में नियत स्थान पर खाली करें| टीम द्वारा लगातार निगरानी रखकर करवाई की जावेगी।