निगम आयुक्त ने किया पंपिंग स्टेशन एवं पिछोला झील के घाटों का निरीक्षण,स्टेशन की प्रक्रिया के बारे में ली जानकारी,जलीय घास को हटवा डस्टबिन लगाने के दिए निर्देश
उदयपुर। नगर निगम आयुक्त ने मंगलवार को शहर के सीवर पंपिंग स्टेशन के साथ पिछोला झील के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना मंगलवार सवेरे शहर के सीसारमा, नाथी घाट, महाराज घाट व नागा नगरी सीवर पंपिंग स्टेशन के निरीक्षण हेतु पहुंचे इस दौरान उनके साथ अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी भी उपस्थित रहे ।
आयुक्त खन्ना ने सभी पंपिंग स्टेशन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त कर वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। पंपिंग स्टेशन के माध्यम से किस प्रकार सीवर के पानी को झीलों में जाने से रोका जाता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
वर्षा के दौरान रखे विशेष ध्यान, चैंबर साफ रखने के दिए निर्देश
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को निरीक्षण के दौरान कुछ पंपिंग स्टेशन के चेंबर में गंदगी पाई गई जिसे तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्षा के दौरान पानी की आवक ज्यादा होती है इसलिए पंप बंद नहीं हो एवं आए हुए पानी की समुचित निकासी हो सके इसको लेकर आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
पिछोला झील के घाटों का किया निरीक्षण, हटवाई जलीय घास
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना मंगलवार को पिछोला झील के गणगौर घाट, अमराई घाट पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था और पुख्ता करने की निर्देश दिए। आयुक्त ने पानी के किनारे जलीय घास को देखकर नाराजगी व्यक्त की जिस पर संबंधित अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि यह घास ने नए पानी के साथ बहकर आती है और किनारे पर जमा हो जाती है। आयुक्त ने घास को तुरंत हटाने की निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि यह स्थान पर्यटकों का सबसे अधिक आकर्षित करने वाला स्थान है इसलिए यहां पर सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
गणगौर घाट पर लगेंगे डस्टबीन
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को गणगौर घाट के निरीक्षण के दौरान डस्टबिन नहीं दिखाई दिए जिस पर उन्होंने डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि पर्यटक एवं शहर वासी यहां खाने की चीज अपने साथ में लेकर आते हैं खाने के उपरांत कचरा डालने हेतु उन्हें किसी निश्चित स्थान की जरूरत होती है यदि हम डस्टबिन उपलब्ध करवाते हैं तो अन्यत्र कचरा नहीं मिलेगा।