निगम आयुक्त ने किया पार्किंग स्थल का औचक निरीक्षण,पार्किंग दरों में लापरवाही मिलने पर ठेकेदार का होगा अनुबंध समाप्त
उदयपुर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने मंगलवार को चांदपोल पार्किंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया वहां पर उन्हें पार्किंग दरों के लिखने में लापरवाही मिली जिस पर ठेकेदार के अनुबंध समाप्त करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा चांदपोल पार्किंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें पार्किंग स्टेशन के अंदर पोल पर लिखवाई दरों को पेंट कर मिटाया गया मिला, जानकारी लेने पर कर्मचारियों द्वारा संतोष प्रद जवाब भी नहीं दिया गया। शहर में पार्किंग स्थल कि व्यवस्था एवं अतिरिक्त राशि लेने की कई बार शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी। इस पर आयुक्त ने राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर को संबंधित पार्किंग संचालक का अनुबंध समाप्त करने के निर्देश दिए।
द्वितीय वर्ष की 50 प्रतिशत निविदा राशि भी बकाया
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि चांदपोल पार्किंग स्थल संचालक के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर यह भी संज्ञान में आया कि संबंधित संचालक द्वारा द्वितीय वर्ष की 50 प्रतिशत निविदा राशि जो की 30 जून तक आवश्यक रूप से निगम कार्यालय में जमा करवानी थी वह भी अभी तक जमा नहीं करवाई है जबकि उसके द्वारा पार्किंग स्थल का संचालन किया जा रहा है।
एक माह में आमंत्रित होगी निविदा, निगम अपने स्तर पर करेगा संचालन
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर को निर्देश देते हुए कहा कि अनुबंध समाप्ति की संपूर्ण कार्रवाई होने के पश्चात एक माह में पुनः निविदा आमंत्रित की जाए तब तक निगम अपने स्तर पर पार्किंग स्थल का संचालन करेगा।