बदलते मौसम के साथ उदयपुर शहर में फ्लू के बाद कोरोना की फिर से एंट्री हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 152 जांचों में 148 जांच कोरोना नेगेटिव पाई गई। वही 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें तीन व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और तीनों ही नए केस के रूप में सामने आए हैं।
वहीं ग्रामीण इलाकों से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो कि नए केस के रूप में पहचाना गया हैं। इस तरह उदयपुर में अब तक 76114 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 75339 व्यक्ति उपचार पाकर स्वस्थ हो चुके हैं फिलहाल उदयपुर में 28 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 28 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही उदयपुर में अब तक 775 व्यक्तियों की कोरोना वायरस इन्फेक्शन के कारण मृत्यु हो चुकी है।