उदयपुर 31 दिसम्बर 2021 : उदयपुर में दिनों दिन कोरोना बढ़ता चला जा रहा है। जहां आज सुबह कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी ,वहीं शाम को 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है।
चारों पेशेंट शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं जो कि महाराष्ट्र भवन के पास भोपालपुरा, अहिंसापुरी फतहपुरा , लाल बाग के पास सरदारपुरा, हितावाला अपार्टमेंट सेक्टर 13 के निवासी हैं ।
इस तरह उदयपुर में अब तक 56482 कोरोना वायरस रोगियों की पुष्टि हुई है जिसमें 55707 व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से रिचार्ज किए जा चुके हैं । वर्तमान में 21 व्यक्ति व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और टोटल एक्टिव केस 21 हैं।