उदयपुर शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। उदययपुर सीएमएचओ डॉक्टर बामनिया के अनुसार शहर में 46 कोरोना जांचों में 42 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं,वहीं एक व्यक्ति शहरी इलाके से नए केस के रूप में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले 16 जुलाई के दिन उदयपुर में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी।
कोरोना से ग्रसित एक व्यक्ति होम आइसोलेशन में है।अब तक उदयपुर में कोरोना से 779 व्यक्ति काल कवलित हो चुके है।