उदयपुर ,06 अगस्त 2022 :उदयपुर में कोरोना वायरस एक बार फिर से फैलने लगा है. उदयपुर में 5 महीने के बाद संक्रमण दर बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई। इसी क्रम में कोरोना की चपेट में उदयपुर जिले कलेक्टर ताराचंद मीणा भी आ गए हैं। उन्होंने माइल्ड सिम्टम्स आने पर कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट स्पष्ट नहीं आई है। इसके बाद शुक्रवार को वह आइसोलेट हो गए और वीडियो के माध्यम से अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे।
रिपोर्ट स्पष्ट नहीं आने के बाद उनका रिपीट सैंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। इस बात की पुष्टि सीएमएचओ डॉ शकंर लाल बामनिया ने की। दूसरी तरफ उदयपुर में पांच महीने बाद एक साथ 52 संक्रमित केस आए हैं।