उदयपुर, 05 अगस्त 2022 : उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या जबरदस्त इजाफा आया है। आज उदयपुर CMHO डॉ शंकर लाल बामनिया से मिली जानकारी के मुताबिक 863 जाँचो में 811 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है और इनमें से 52 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
संक्रमितों में शहरी इलाके से 35 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिनमे 25 व्यक्ति नए केस के रूप में और 09 व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट के रूप में और 01 व्यक्ति कोरोना वारियर के रूप ट्रेस किये गए है।
साथ ही ग्रामीण इलाके 17 व्यक्ति कोरोना पोसिटिव पाए गए है जिनमे 13 व्यक्ति नए केस के रूप में और 04 व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट के रूप में ट्रेस किये गए है।