उदयपुर 10 जनवरी 2022 : उदयपुर शहर में कोरोना की तीसरी लहर भयावह रूप लेती जा रही है। जहां बीते दिन उदयपुर जिले में 312 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले थे, वही आज उदयपुर शहर के अंबामाता थाना से 5 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने खबर आई है।
थाने के पांच पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कांस्टेबल और 3 कांस्टेबल संक्रमित पाएं गए है।इसके बाद थाने में तैनात अन्य स्टाफ के सैंपल लिए जा रहे है।