उदयपुर 04 जनवरी 2022 : उदयपुर में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है आज 4 जनवरी 2022 की शाम उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी से मिली सूचना के मुताबिक उदयपुर में 09 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से आठ व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।कोरोना संक्रमितों में तीन व्यक्ति कोरोना वारियर्स हैं जबकि 2 नए केस हैं। साथ ही तीन व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट हैं। संक्रमित एक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से पाया गया है जो कि कोरोना वारियर है।
इस तरह उदयपुर में अब तक 56504 कोरोना संक्रमितों मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
संक्रमित व्यक्ति डिज़ाइनर हाइटस ओल्ड आरटीओ रोड प्रताप नगर, जनकपुरी- ट्रांसपोर्ट नगर, प्रताप नगर, सागर दर्शन अपार्टमेंट विद्या निकेतन स्कूल के पास देवाली, सँकलेश्वर एनक्लेव चौधरी अस्पताल के पीछे हिरण मगरी सेक्टर 5, आरजी क्वार्टर पीएमसीएच भीलो का बेदला, पंचवटी न्यू फतहपुरा,बनेड़ा हाउस सुखाडिया सर्कल, प्रगति आश्रम के पास गोवर्धन सागर, रॉयल इंपीरियल नवरत्न कंपलेक्स भुवाणा से पाए गए हैं।
इस तरह उदयपुर में कुल मिलाकर 32 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 25 केस हैं।