उदयपुर 13 जनवरी 2022 : उदयपुर में कोरोनावायरस जनवरी महीने में लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है जहां बीते दिन 423 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि उदयपुर जिले में हुई थी । वहीं आज उदयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 10 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं । 10 कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद अन्य कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
इससे पहले उदयपुर के नगर विकास प्रन्यास कार्यालय में भी कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे।