उदयपुर शहर में नगर निगम उदयपुर द्वारा घटिया निर्माण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक और नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी विभिन्न मोको पर जाकर जांच कर रहे हैं, वहीं ठेकेदार आज भी घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम की निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बुधवार को वार्ड 48 का दौरा किया। निरीक्षण में इस क्षेत्र में सड़कों की क्वालिटी काफी घटिया मिली। इस पर ठेकेदार को नोटिस देकर सड़कों का पुनः निर्माण के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी ने पाठों की मगरी वार्ड 48 में निर्माण संबंधित कार्यों के लिए मौका देखने गए। समिति सदस्य मनोहर चौधरी निरीक्षण के दौरान पाया कि क्षेत्र में कुछ ही समय पूर्व निर्मित सड़कों की क्वालिटी बहुत ही घटिया है और कई जगह डामर और कंक्रीट निकलकर बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। इस पर मनोहर चौधरी ने निर्माण समिति अध्यक्ष को बताया कि वहां की नवनिर्मित सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है।
इस पर निर्माण समिति अध्यक्ष और मनोहर चौधरी ने औचक निरीक्षण कर मौके पर ही अधिशासी अभियंता को बुलाया और उन्हें भी मौका दिखाया। अधिशासी अभियंता ने भी माना कि नवनिर्मित सड़कों की स्थिति इस तरह की नहीं हो सकती है। इस पर निर्णय किया गया कि तुरंत ही ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाए और सड़कों को पुर्ननिर्माण किया जाए। निरीक्षण में समिति क्षेत्रवासी डॉ पृथ्वीराज चौहान, चित्रेश सुहलका, रामजस मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।