कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ का नाम चौथी लिस्ट में सामने आया है। गौरव वल्लभ को कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर से मैदान में उतार दिया है। पिछले दिनों अचानक गौरव वल्लभ राजस्थान क्रिकेट में एंट्री की थी। वे डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए थे। तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि गौरव वल्लभ की राजस्थान की राजनीति में एंट्री हो गई है। अब चौथी लिस्ट में नाम आने के बाद स्थिति और साफ हो गई है।
जोधपुर के रहने वाले है गौरव वल्लभ
42 साल के गौरव वल्लभ जोधपुर जिले के पीपर गांव के रहने वाले हैं। पीपाड़ में प्राथमिक शिक्षा के बाद गौरव ने पाली के बांगड़ कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से स्नातक की डिग्री हासिल की और राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से पीएचडी की। बाद में गौरव एक्सएलआरआई कॉलेज, जमशेदपुर में प्रोफेसर बन गये।
प्रखर वक्ता है गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ अर्थव्यवस्था के विशेष में एक अच्छे जानकार हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपने राजनीति जीवन की शुरुआत की। उनकी प्रखर वक्तृत्व कला और तर्क-वितर्क की जानकारी के कारण उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। टीवी डिबेट में वह बीजेपी के प्रवक्ताओं के सामने अपनी पार्टी की बात को मजबूती से रखते है। 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव नहीं जीत सके।
उदयपुर सीट से काँग्रेस प्रत्याशी चुने जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट करते हुए गौरव वल्लभ ने लिखा-
आभार. धन्यवाद और हाथ जोड़ कर वंदन.
आज मैं बहुत भावुक हूं. भावुक इसलिए क्योंकि ना ही मेरे परिवार में किसी की कोई राजनीतिक पृष्टभूमि रही और ना ही किसी अमीर परिवार से ताल्लुक रहा.
एक शिक्षक के बेटे पर श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी, अशोक गहलोत जी, डॉ सीपी जोशी जी, सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने जिस प्रकार से भरोसा जताया और उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया उसके लिए मैं दिल से सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
इसके साथ ही उदयपुर की महान जनता से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं. मैं अपनी विधानसभा की सभी माताओं-बहनों, युवा साथियों, बड़े-बुजुर्गों से हाथ जोड़ कर यह कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई मैं अकेले नहीं जीत सकता, आपका साथ, समर्थन और आशीर्वाद हो तो कोई लड़ाई हार नहीं सकता.