उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत के खिलाफ नफरत फैलाने की शिकायत
उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में उदयपुर जनहित मोर्चा, वामदलों व जनवादी संगठनों ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दी है। इनका आरोप है कि सांसद के सोशल मीडिया अकाउंट पर माकपा महासचिव स्व. सीताराम येचुरी के परिवार व माकपा-वामपंथी दलों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट है। इससे पहले माछला मगरा स्थित शिराली भवन में प्रेस वार्ता हुई। इसमें माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने आरोप लगाया कि रावत के सोशल मीडिया अकाउंट पर सीताराम के लिए हिंदू विरोधी होने, हिंदुओं को भ्रमित करने जैसी साम्प्रदायिक नफरत फैलाने वाली पोस्ट है। येचुरी की बेटी का नाम अखिला है, जबकि सांसद ने जानबूझकर अकीला लिखा है। येचुरी का जन्म तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। देश की संसद द्वारा सीताराम येचुरी को 2017 में सर्वश्रेष्ठ सांसद से सम्मानित किया गया है। फिर भी सांसद नफरत फैलाने की साजिश रच रहे हैं। इस दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) के राज्य सचिव शंकरलाल चौधरी, भाकपा जिला सह सचिव हिम्मत चांगवाल, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राव गुमान सिंह, उदयपुर जनहित मोर्चा संयोजक एडवोकेट अरुण व्यास ने भी रावत को घेरा।
संगठनों के आरोपों पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि जिस विषय में यह बात की जा रही है, वह सार्वजनिक (पब्लिक डोमेन में) है। मैंने पोस्ट में अपनी ओर से नया कुछ भी शेयर नहीं किया। आरोप बेवजह लगाए जा रहे हैं।