उदयपुर,30 जनवरी 2023 :उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर जिले में ओलावृष्टि और मावठ की बरसात के बाद संवेदनशीलता दिखाते हुए नुकसान के आंकलन के लिए सभी अधिकारियों को मोनिटरिंग के सख्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्रशासनिक व कृषि अधिकारियों को सतर्क कर काश्तकारों से जानकारी लेने का आह्वान
किया है। अतिवृष्टि या ओलावृष्टि से फसल खराबा हुआ है तो तत्काल सूचना देने को कहा गया है।
समय पर सूचना देने से राहत देना होगा आसान
उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर जिले में ओलावृष्टि और मावठ की बरसात के बाद गेंहू, जौ, चना, सरसो, ईसबगोल में हुए नुकसान के लिए बीमित किसानों को व्यक्तिगत रूप से सूचना देने को कहा गया है।
किसान 72 घंटे में बीमित कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004196116 तथा 1800116515 पर सूचना दे सकते है।
फसल खराबे की लिखित में सूचना बीमित कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को या मेल आईडी ro.jaipur@aic.india.com पर भी देने के निर्देश दिए गए है।
उदयपुर कलक्टर के अनुसार Crop Insurance Mobile App के द्वारा सूचित कर भी क्लेम किया जा सकता है। इसके साथ ही नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर आज खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगें।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए है।