उदयपुर 21 मार्च। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि जन आधार कार्ड आम जनता को सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है और इसका वितरण समस्त वंचित लोगों को कर दिया जाना चाहिए।
कलक्टर मीणा ने यह निर्देश सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की उपनिदेशक तथा सांख्यिकी व मुख्य आयोजना विभाग के अधिकारियों से चर्चा दौरान व्यक्त किए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि जिले में 94.84 प्रतिशत जन आधार कार्ड का वितरण संबंधित लाभार्थियों तक कर दिया गया है और वर्तमान में 27 हजार 161 कार्ड अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त नहीं किए गए हैं जो जिले के विभिन्न ईमित्र केन्द्रों पर पड़े हुए है। उन्होंने बताया कि जिले के नगर निकायों में 8 हजार 762, कोटड़ा ब्लॉक में 6 हजार 640, खेरवाड़ा में 1431, गिर्वा में 1245, झल्लारा में 1143 तथा शेष कार्ड अन्य ब्लॉक्स में वितरण करने शेष हैं।
कलक्टर ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और समस्त 27 हजार 161 कार्ड को ईमित्रों से प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में नगर निकायों के माध्यम से तत्काल प्रभाव से वितरित किए जावें। कलक्टर ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए समस्त विकास अधिकारियों व नगर निकायों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।