उदयपुर,18 जनवरी 2022 : सहवृत पार्षद रविंद्र पाल सिंह कप्पू के नेतृत्व में गोपाल नागर, मदन सिंह बाबरवाल, अजय पोरवाल, बतुल हबीब, संजय मंदवानी सहित कोशल आमेटा ने आज महापौर टांक से मिल कर नगर निगम में पडी हुई करीब आठ सिटी बसें जो पडी पडी धूला खा रही है,उनके पुनः संचालन का आग्रह किया है।
नगर निगम की यह बसें अच्छी कंडीशन में है और चालू हालत में है । इन सिटी बसों के नहीं चलाने से बारिश में पडे पडे इनकी बॉडी सड़ रही है ,पार्ट्स जंग खा रहे है और बेट्री डिस्चार्ज हो रही है। टायर भी खराब हो रहे है।
गाडियां नहीं चलने से निगम को राजस्व की हानि हो रही है । नगर निगम ने नये टेन्डर करके नयी सिटी बसे तो चला दी है लेकिन उन पुरानी सिटी बसों को कबाडे़ में डाल दिया है ।
जहां नई सिटी बसें नहीं चल रही है ,वहां निगम खुद अपनी बसें चलाये जैसे एयरपोर्ट के अन्दर तक ,युनिवर्सिटी ,बडगांव, नाई,बलीचा, कलडवास,मटून माईन्स,मनवाखेडा़ ,चित्रकूट नगर आदि । कई जगहों पर सिटी बसें नहीं चल रही है । यह जरूरी नहीं है कि नगर निगम सिटी बसों को ठेके पर ही चलाये । सहवर्त पार्षद चाहते है कि निगम खुद इन रूट पर सिटी बसे चला कर वहां के लोगों को राहत प्रदान करें। लेकिन लगता है कि निगम इन बसों को जो कि चालू कंडीशन में है, इन्हें कबाडे़ में बेचना चाहती है ।
सहवृत पार्षदों ने मांग की है कि अगर नगर निगम ने तुरंत प्रभाव से इन बसों को चालू नहीं किया और इन बसों को अगर कबाडे़ में बेचने की कोशिश की तो सभी सहवृत पार्षद इसका खुल कर विरोध करेंगे ।