उदयपुर, 6 जून। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत के निर्देशानुसार प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए जारी जनजागरूकता कार्यक्रम में मंगलवार को मुखर्जी चौक वार्ड नंबर 63 मे कपड़े की थैलियां बांटी गई। जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शिल्पा पामेचा, भानु प्रताप सिंह देवड़ा, लता जोशी और तारिणी, मीना सुथार, मोनिका, ज्योति जागिड़ आदि ने सहयोग प्रदान किया और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।