स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा:उदयपुर की झीलों में शुरू हुआ सफाई अभियान,चांदपोल पिछोला झील से निकली जलीय खरपतवार
उदयपुर। नगर निगम स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, इसी क्रम में गुरुवार को भी पिछोला झील में सफाई अभियान की शुरुआत की गई।
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक शहर में सफाई को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भी पिछोला झील में सफाई अभियान की शुरुआत निगम आयुक्त राम प्रकाश एवं नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी द्वारा जलीय खरपतवार निकाल कर की गई। उप महापौर सिंघवी ने बताया कि उदयपुर शहर की प्रमुख रूप से पहचान हमारे यहां की विश्व प्रसिद्ध झीलों से ही होती है। इनको साफ रखना स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। यह झीले शहर वासियों के लिए पेयजल स्रोत के साथ साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र भी है। उदयपुर की झीलें साल पर साफ एवं सुंदर रहे इसको लेकर जन जागरण अभियान के तहत सफाई कार्य प्रारंभ करवाया गया। गुरुवार को पिछोला झील के किनारे शहर के प्रबुद्ध जन के साथ मिलकर जलीय खरपतवार को बाहर निकलकर उचित स्थान पर फिकवाया गया एवं स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया गया कि प्रति सप्ताह हम इस शहर के विकास में केवल 2 घंटे श्रमदान करें।
गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद मदन दवे, पार्षद हिदायततुल्लाह, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।