मदार नहर की सफाई का कार्य शुरू,नहर सफाई का कार्य जल्द पूर्ण करने बॉब केट मशीन का उपयोग
उदयपुर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर बॉब केट मशीन द्वारा रविवार से मदार नहर की सफाई का कार्य शुरू करवाया गया जो सफाई पूर्ण होने तक अनवरत जारी रहेगा।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि मदार नहर का कुछ हिस्सा सफाई से वंचित रहा गया था रविवार से उसकी सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नहर को जल्द साफ करने के उद्देश्य से कुशल सफाई कर्मचारियों की गैंग को बॉब केट मशीन के साथ नहर में उतरा गया है। नहर में जमा कचरा संग्रहण करने के पश्चात जेसीबी मशीन के सहायता से बाहर निकाल कर ट्रैक्टर डंपर के माध्यम से हटाया जाएगा। आयुक्त खन्ना के निर्देश पर अधिशासी अभियंता लखनलाल बैरवा एवं स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली के देखरेख में रविवार को बॉब केट मशीन मदार नहर में उतारकर सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया गया। दोनों अधिकारियों को अगले 3 दिन में सफाई का कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं जिससे मदार नहर में जमा गंदगी को फतहसागर में प्रवेश करने से रोका जा सके।