उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन गुरुवार को नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी के साथ शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी ने बताया कि गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने के पश्चात शहर विधायक तारा चंद जैन ने दौरा किया। इस अवसर पर विधायक जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहा से भी अतिक्रमण तोड़ा या हटाया गया है,उस स्थान पर तुरंत प्रभाव से डामरीकरण कर सड़क निर्माण कराये। जिससे फिर से अतिक्रमण नहीं किया जा सके। निरीक्षण के दौरान ही विधायक ने अतिक्रमण के बाद बाहर निकले गणेश जी के मंदिर में पूजा अर्चना भी की। वही शहर में कई स्थानों पर बिजली के खंबे बीच में खड़े है ,उन्हे भी सड़क से शिफ्ट कर साइड में करने के आदेश दिये।
सूरजपोल चौराहे का लिया जायजा
शहर विधायक ताराचंद जैन गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जैन निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी के साथ सूरजपोल चौराहे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण समिति अध्यक्ष और अधिशासी अभियंता को चौराहे की फ़तह मेमोरियल साइड को छोटा कर सड़क को बड़ा करने हेतु कहा। इस दौरान पार्षद भरत जोशी, अभियंता शशीबाला सिंह, राजस्व निरीक्षक विजय जैन , राहुल मीणा साथ रहे।