शहर विधायक तारा चंद जैन ने दीपावली से पहले सड़कों की मरम्मत के अधिकारियों को दिए निर्देश,मांगे पार्षदों से कार्यों के प्रस्ताव
उदयपुर। नगर निगम निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस दौरान नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी भी उपस्थित रहे।
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि मंगलवार को निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए जिन्हें जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।
प्रगतिरत कार्य पर हुई चर्चा
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि निर्माण समिति की बैठक में शहर में चल रहे सभी प्रगतिरत कार्यों पर चर्चा की गई एवं उपस्थित अधिकारियों से कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रखती है एवं सभी कार्य समय पर संपूर्ण हो जाए इसका भी विशेष ध्यान रखना है। शहर वासियों को चल रहे कार्यों को लेकर किसी तरह से कोई समस्या नहीं हो एवं कार्य समय पर पूरे हो जाए उसके अनुरूप कार्य को गति देने की प्राथमिकता रखनी होगी।
शहर विधायक ने मांगे प्रस्ताव
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा शहर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में तीन-तीन लाख रुपए के कार्य के सभी पार्षदों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। विधायक जैन ने कहा कि शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी पार्षद अपने क्षेत्र के आवश्यक कार्य जो संपूर्ण नहीं हुए हैं एवं जनहित को लेकर उनका होना आवश्यक है उस कार्य को लिखकर नगर निगम में भिजवाए जिससे अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।
कार्य की गुणवत्ता पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने उपस्थित समिति सदस्यों के साथ-साथ अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में जो कार्य संपूर्ण किया जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा। कई बार निविदा में 50% से भी कम राशि के टेंडर भर दिए जाते हैं जो की गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के संकेत है। अतः हमें होने वाले कार्य की मॉनिटरिंग करनी होगी जिससे कार्य की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़े।
दीपावली के पहले होंगे सिवरेज, सड़क पैच वर्क के कार्य
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि मंगलवार को आयोजित हुई निर्माण समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में सिवरेज, सड़क निर्माण को लेकर या मरमत को लेकर चल रहे सभी कार्य दीपावली के पहले हर हाल में संपूर्ण होने चाहिए। दीपावली पश्चात शहर की जनता के साथ-साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों को किसी तरह से कोई समस्या नहीं हो इस बात का हमें विशेष ध्यान रखना होगा।
बैठक में निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी , राकेश जैन , शिल्पा पामेचा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी तथा समस्त एईएन, जेईएन आदि उपस्थित रहे।