शहर विधायक जैन ने प्रेस वार्ता में गिनाए विगत 4 माह के काम,आयड, अतिक्रमण, बोटल नेक खोलने की दी जानकारी, भाजपा नेताओं ने लगाई आरोपों की झड़ी तारा चंद मीणा पर !
उदयपुर 23 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपनी होटल पर एक प्रेस वार्ता कर अपने चार माह के कार्यों के बारे में सिलसिलेवार बताया। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखे जाएंगे। उन्होंने जिस प्रकार से जन धन योजना लागू कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना की। उन्होंने उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, शौचालय योजना, हर घर जल मिशन, पीएम आवास योजना, सुदृढ़ अर्थव्यवस्था, राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा कर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था के प्रतिष्ठा की बात कही। उन्होंने कहा कि धारा 370 की 5 मिनट में समाप्ति कर दी और कश्मीर का युवा आज देश के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सी ए ए लागू किया गया। नारी शक्ति अभिनंदन योजना लागू कर महिलाओं को 33% का आरक्षण एवं तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया गया । आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज ,वंदे भारत ट्रेन और एयरपोर्ट के नवीनीकरण और भारत को विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और तीसरी बार में भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प लेने, चंद्रयान पर विजय प्राप्त कर विश्व में भारत का मान और सम्मान बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह में राज्य सरकार ने भय मुक्त राजस्थान बनाने के लिए कार्य किया। इस दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, पेपर लीक प्रकरण में सख्त कार्रवाई और चरणबद्ध गिरफ्तारियां , गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर ₹500 में वंचित परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात को पूरा किया। किसान सम्मान निधि में ₹2000 की प्रथम चरण में वृद्धि की । यमुना जल को राजस्थान में लाने की ईआरसीपी योजना के तहत व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के द्वारा विकास की गंगा बहाई गई, जिसमें शहर को अतिक्रमण मुक्त किया और नदी में जो बरसों से नदी के पेट में लोगों ने कब्जे कर रखे थे, आचार संहिता के 1 घंटे पहले उन कब्जों को हटा दिया। उन्होंने कहा कि पिछोला, गोवर्धन सागर लिंक नहर का काम किया गया है। जिस से सभी झीले वर्ष पर्यंत पानी से भारी रहेगी। पर्यटकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि नीमच माता पर रोप वे का निर्माण पूरा हो गया है और इससे पर्यटक का खूब आकर्षण बढ़ा है।
अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि बीते 4 माह में आयड नदी का पुनर्सीमांकन किया। उसके साथ ही शक्ति नगर का बोटल नेक खोला, जिससे उदयपुर बस स्टैंड से शास्त्री सर्किल तक 5 मिनट में कोई भी व्यक्ति पहुंच सकता है। शहर की सभी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों को चौड़ा करना है। मेवाड मोटर गली को भी बॉटल नेक से मुक्ति दिलानी है। उन्होंने बताया कि फतेहपुरा चौराहे पर बॉटलनेक था, उसको खत्म करने के बाद रास्ता बहुत ज्यादा बड़ा हो गया है। ट्रैफिक की समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है । उन्होंने कहा कि दुर्गा नर्सरी चौराहे को चौड़ा करने की कवायद चल रही है। बहुत से लोगों से बात हो चुकी है । विभिन्न विभागों की जमीन लेकर चौराहे को चौड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर के बड़े-बड़े चौराहे पर हाई मास्क लाइट जल्दी लगाई जाएग। एलिवेटेड रोड के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है और अंतिम चरणों में इसकी व्यवस्था है । आचार संहिता खत्म होने के कुछ ही समय बाद बहुत जल्दी उदयपुर की शहर वासियों को इस बात की खुशखबरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से सतत संपर्क रख कर समस्याओं से रूबरू हो उनके त्वरित समाधान के लिए जब भी वह उदयपुर में होते हैं, तब पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक बैठकर जन अभाव अभियोग सुनते हैं।
यूनिवर्सिटी में कार्यरत संविदा कर्मियों का रुका हुआ वेतन बड़े ही अथक प्रयासों से उनको दिलवाया। उन्होंने बताया कि सवीना रोड अंडर 20 से लेकर सवीना गांव तक स्मार्ट सिटी के तर्ज पर रोड को तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी चीज अंडरग्राउंड होगी और वॉल टू वॉल सड़क का निर्माण किया जाएगा। उदयपुर के समस्त मतदाता 26 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करें वह मतदान करते वक्त देश इन हाथों में सुरक्षित रह सकता है इस पर विचार करने के बाद अपने मत का प्रयोग करें।
प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने कांग्रेस के प्रत्याशी श्री ताराचंद मीना गहलोत सरकार में उदयपुर के कलेक्टर रहे ,किस प्रकार उनके कारनामे रहे,यह वे सार्वजनिक मंच पर बताएं। उन्होंने कहा कि ताराचंद मीणा ने शहर के विकास में रुचि न रख व्यक्तिगत लोगों को लाभ दिलाने का कार्य कर आज स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने एक अधिकारी के रूप में नहीं अपितु एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम किया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी उनके इस वक्तव्य की निंदा करती है और उनको एजेंट नहीं एक दलाल के रूप में काम करने वाला व्यक्ति बताती है ,जो भविष्य में कांग्रेस पार्टी का टिकट लेने का आकांक्षी था। उसने शहर की जनता के हितों को नजरअंदाज कर कांग्रेस पार्टी के हितों को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि हमारे झीले ,हमारे पहाड़, हमारे जलाशय ,हमारी नदियां उनके साथ न्याय किया तो आप अपनी आत्मा में जाकर देखो। प्रकृति के साथ भी इन्होंने अन्याय किया। इन्होंने इस प्रकृति को खुर्द बुर्द करने के लिए कांग्रेस के दलाल के रूप में कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रसूखदार लोगों को भूमि का आवंटन किया, गैर खातेदारी जमीन से खातेदारी की। भ्रष्टाचार के आरोप गहलोत सरकार पर लगे तो उसमें एजेंट के रूप में ताराचंद मीणा ने काम किया। यह जीता जागता उदाहरण है कि नगर विकास प्रन्यास में कई कार्य बिना टेंडर के कर दिए ग। श्री रवींद्र श्रीमाली ने कहा कि खुद प्रन्यास के अध्यक्ष रहे हैं, वह खुली चुनौती देते हैं कि आ जाए और मंच पर जनता के सम्मुख उनके प्रश्नों का उत्तर ताराचंद मीना दे दे। उन्होंने कहा कि चेतन देवड़ा और इन जैसे कलेक्टरों ने जो भी स्वीकृतियां दी ,पहाड़ों-नदियों की स्थितियों को देख लें ,सबको पता चल जाएगा। आज वह कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में अपने आप को स्वीकार कर रहे हैं । इन्होंने विधायकों के फंड का पैसा काम पर लगने नहीं दिया और मिशन कोटडा को लेकर आला नेताओं को खुश करने के लिए लग रहे।
भाजपा लोकसभा संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामान्य कहा कि ताराचंद मीना आज स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता होने पर कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनौती देती है ताराचंद मीना को कि आपने कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं एक एजेंट पर दलाल के रूप में कार्य किय। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट करने का काम इस ताराचंद मीणा ने अपने पद के दुरुपयोग के साथ किया। पर्यटन के नाम पर कोई रुचि नहीं ली। आप पर्यटन के रूप में किसके साथ घूमते रहे? कौन साथ में था ? उनका आपके साथ क्या वास्ता था? क्या रिश्ता था? स्पष्टीकरण दें! तो जनता को आपके चरित्र के बारे में भी थोड़ा पता चल सके।
उन्होंने कहा कि ताराचंद मीना खुद को राम का पुजारी और भारतीय जनता पार्टी को व्यापारी बताने वाला व्यक्ति यह स्पष्ट करें कि जब कांग्रेस पार्टी के तमाम लीडरों को राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का न्योता दिया गया तो उसको ठुकराया क्यों? उसमें भाग लेने के लिए क्यों नहीं गए ? क्यों उस कार्यक्रम से दूरी बनाई और रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो देश ही नहीं सारी दुनिया जानती है कि राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में किन-किन का योगदान था। किन-किन लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया । किन-किन लोगों का समर्पण था। आज देश की जनता को कांग्रेस पार्टी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है कि श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण का मार्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही प्रशस्त हुआ और उनके ही द्वारा भव्य प्राण प्रतिष्ठा कर देश के 140 करोड लोगों की भावनाओं और आस्था के साथ प्रतिष्ठा की गई।
श्री प्रमोद सामर ने कहा कि सनातन धर्म की बात कहने का कांग्रेस पार्टी इनके नेताओं का कोई अधिकार नहीं है। यह लोग आज जिन लोगों के साथ खड़े हैं और जो भोले भाले आदिवासियों के धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार है,उनके परिसर में जाकर उनके साथ खड़े रहकर वोट मांग रहे हैं। यह लोग देश के सनातनी ना होकर उन लोगों के साथ हैं, जो देश की बहुत बड़ी आबादी को धर्मांतरण कर देश के सनातन धर्म के साथ विश्वास ज्ञात कर रहे हैं। हमारे आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
प्रमोद सामर ने प्रेस वार्ता में सीधी आरोप लगाते हुए कहा कि जितनी भी भूदान की जमीन थी ,उन्हें कम दामों में कांग्रेस के भूमि दलालों को हस्तांतरित करने का काम इस ताराचंद मीणा ने कांग्रेस के दलाल के रूप में जिला कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर किया। इन्होंने कांग्रेस के छूट भैया नेताओं को इस जमीन को बांट दी। उन्होंने कहा कि विनोबा भावे ने आंदोलन चलाया था, तब जनता ने स्वेच्छा से अपनी जमीन दान की थी। कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते यूआईटी की जमीनों में हेरा फेरी कर अपने पद को कलंकित किया। उन्होंने कहा कि जब कार्य का समय था तब विकास न कर विनाश का काम किया और चाटुकारिता कर अपने टिकट को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 4 जून को उदयपुर की जनता आपकी विदाई कर देगी और इतने बड़े अंतर से विदाई कर देगी किआप खुद इस बात का एहसास नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी पूरी तरह से विजयी होगा और हम आगे हर विधानसभा में अच्छे मतों से विजय होकर लोकसभा चुनाव को जीतेंगे।