उदयपुर, 12 मई 2022 : उदयपुर में अशोक गहलोत की उपस्थिति उदयपुर के वन्य जीवों के लिए सौगात लायी है। जहाँ वनों की आग रोकने के लिए आधुनिक उपकरण और ट्रेनिंग देने की घोषणा की है वहीं पैंथर्स के संरक्षण के लिए उदयपुर में पैंथर रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा-
उदयपुर जिले में पैंथर्स की बड़ी संख्या है जो कई बार आबादी क्षेत्र में भी आ जाते हैं। पैंथर्स के संरक्षण के लिए उदयपुर में पैंथर रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया जाएगा।उदयपुर जिले का 31% भूभाग वन क्षेत्र में है। ग्रीष्म ऋतु में वन क्षेत्र में आग की घटनाएं होती हैं जिनमें वन क्षेत्र एवं वन्यजीवों को नुकसान होता है। इसकी रोकथाम के लिए वनकर्मियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे एवं प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।