उदयपुर शहर प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को रोड शो करेंगे। नड्डा का दोपहर 3 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है और रोड शो शाम 4 बजे टाउन हॉल से शुरू होगा। नोएडा का रोड शो टाउन हॉल से शुरू होकर सूरजपोल बापू बाजार होते हुए दिल्ली गेट पर खत्म हो जाएगा ।
इससे पहले नड्डा के रोड शो का मार्ग सूरजपोल मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घंटाघर होते हुए हाथीपोल बताया जा रहा था। रथ की ऊंचाई अधिक होने के कारण नड्डा के रोड शो का मार्ग बदलना पड़ गया है यही कारण है कि शहर के अंदरूनी इलाकों में रोड शो नहीं निकाला जा रहा है।
रोड शो को लेकर खास तरह का भागीरथ रथ तैयार किया गया है। इसमें कमल चिह्न के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कटआउट लगा है।