चांदीपुरा वायरस पहुँचा उदयपुर, उदयपुर शहर में मिले सस्पेक्टेड मरीज !
राजस्थान सरकार ने जिन जिलों को चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट में उदयपुर शहर में चांदीपुरा वायरस के सस्पेक्टेड मरीज मिले हैं। जिनमें से छह यहां के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ बच्चों के निजी मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में भर्ती कराए जाने की भी सूचना है।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल छह बच्चे चांदीपुरा वायरस सस्पेक्टेड हैं। इनमें दस महीने से लेकर तीन साल तक के बच्चे शामिल हैं। ये बच्चे शहर के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं और उनमें चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए जाने पर उनके सैम्पल जांच के लिए पुणे स्थित लैब के लिए भेजे गए हैं। सभी की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है, हालांकि उनमें से किसी को अभी तक डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
खबर स्रोत : पंजाब केसरी