उदयपुर। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर वहां चल रहे और संपन्न हुए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि गुरुवार को वार्ड 32, 33, 28, 31 आदि वार्डो का दौरा कर वहां चल रहे एवं संपन्न हुए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गई।
ज्ञात रहे की पिछले कुछ समय पहले निर्माण समिति अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की हिदायत दी थी और पुनः निरीक्षण हेतु कहा था। इसी कारण कोठारी ने गुरुवार को पुनः सभी कार्यों का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता जांचते हुए सही कार्य करने के निर्देश दिए।