उदयपुर, 25 जून 2022 : उदयपुर समेत पूरे भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। आज 855 जांचों में 846 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है। जहाँ पिछले दिनों 3-6 संक्रमित प्रतिदिन आ रहे थे , वहीं आज उदयपुर में 09 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर CMHO डॉ दिनेश खराड़ी से मिली जानकारी के अनुसार 07 कोरोना संक्रमित शहरी इलाकों से है जिनमें 05 नए केस और 02 क्लोज कांटेक्ट है।
इसके साथ ही ग्रामीण इलाके से 02 व्यक्ति जिसमें एक नए केस के रूप में और 01 क्लोज कांटेक्ट के रूप में कोरोना संक्रमित पाया गया है।
फिलहाल 41 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन पर है।