उदयपुर 08 जनवरी 2022: उदयपुर के फतहसागर में बोट पलटने का मामला सामने आया है। ठेकेदार के अनुसार बोट खराब थी और इसे किनारे लाया जा रहा लेकिन रास्ते में पत्थर आने पर बोट पलट गयी।
लेकिन बोट चलाने वाले व्यक्ति के संबंध में ठेकेदार के कोई बयान अब तक सामने नहीं आये है। इसके साथ ही यहाँ ये भी बताना जरूरी है कि नाव संचालन कर्ता का हाल में फतहसागर पर नाव संचालन का ठेका UIT द्वारा दिया गया है। ऐसे में खराब बोट का ज़िक करना संशय पैदा करता है। साथ ही ये सवाल भी सामने आता है कि क्या नया नाव संचालक क्या पुरानी और कंडम नावों का इस्तेमाल करना चाहता है? इसके साथ ये भी प्रश्न पैदा होता है कि क्या UIT उदयपुर ने नाव संचालन अनुभवहीन फर्म को देकर जनता की जान के साथ कुठाराघात तो नहीं किया है।
फिलहाल मौके पर डूबी हुई नाव को निकालने क्रेन पहुँच गई है।