उदयपुर, 17 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के समस्त 20 ब्लॉक मुख्यालयों पर ब्लॉक हेल्थ मेला आयोजित किया जाएगा। मेलों की यह श्रृंखला सोमवार को कुराबड़ से शुरू होकर 29 अप्रेल को ऋषभदेव व वल्लभनगर में थमेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इन मेलों में चिकित्सा विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगों के प्रमाणीकरण, सिलिकोसिस से संबंधित मरीजों की जांच की जाएगी वहीं मेलों में उपस्थित मरीजों को वहां के चिकित्सक के माध्यम से ई-संजीवनी योजना के तहत सुपर स्पेशलिटी की सेवाएं टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से दी जाएंगी। इसके लिए आरएनटी प्राचार्य को व्यवस्था करने को कहा गया है। इसी प्रकार मेलों में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन, रक्तदान, सभी प्रकार के रोगों की जांचें व उपचार के साथ कोविड व अन्य टीकाकरण भी किया जाएगा। मेलों में योग शिविर होंगे वहीं डिजिटल हैल्थ आईडी भी बनाए जाएंगे।
कल सराड़ा में होगा ब्लॉक हेल्थ मेला:
सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 अप्रेल को सराड़ा पंचायत समिति परिसर, 20 को सीएचसी कोटड़ा व झाड़ोल पंचायत समिति, 21 को गिर्वा पंचायत समिति व सब तहसील जयसमंद, 22 को सीएचसी मावली व पंचायत समिति बड़गांव, 23 को उमावि सलूंबर व पीएचसी नयागांव, 25 को सीएचसी झल्लारा व सेमारी तहसील, 26 को लसाडि़या व भींडर पंचायत समिति परिसर, 27 को गोगुंदा उमावि व फलासिया पंचायत समिति, 28 को पीएचसी सायरा व खेरवाड़ा पंचायत समिति तथा 29 अप्रेल को गुरुकुल ग्राम ऋषभदेव व पंचायत समिति वल्लभनगर में ब्लॉक हेल्थ मेला आयोजित होगा।