समिधा दृष्टि- दिव्यांग मिशन (समिधा संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित) संस्थान में दृष्टिबाधित बालक सामुदायिक भवन गोवर्धन विलास में रहते हैं। प्रतिदिन कॉलेजों में जाने हेतु दृष्टिहीन बालकों को सिटीबसों में राशि (किराया) देना पड़ता है। जबकि ये सभी बच्चें गरीब परिवारों से है।
अन्य महानगरों यथा जयपुर और अजमेर, जोधपुर आदि में ऐसे बच्चों को निःशुल्क यात्रा का पास बनाया गया है।
इसे लेकर समिधा दृष्टि- दिव्यांग मिशन(समिधा संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित) संस्थान के बच्चों ने दृष्टिबाधित छात्रों को सिटी बसों में कॉलेज आने जाने हेतु निःशुल्क यात्रा का पास बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया।