उदयपुर, 30 नवंबर 2022 : राजस्थान के उदयपुर शहर में सवीना थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सायकिल सवार युवती पर युवकों द्वारा तरल पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर हैरानी इस बात पर भी है कि G20 को लेकर उदयपुर शहर में पुलिस बड़ी चाक-चौबंद नजर आ रही है। फिर भी ऐसे में युवकों द्वारा युवती पर तरल पदार्थ फेंकने की घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उदयपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि भारी पुलिस जाब्ते के बीच में भी वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।
हालांकि पुलिस के अनुसार फेंका गया तरल पदार्थ एसिड या केमिकल न होकर सादा पानी था,फिर भी पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है। युवती के पिता ने सविना थाने पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। घटना के बाद सवीना पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटनाक्रम सविना थाना क्षेत्र के एमपी कॉलोनी का बताया जा रहा है।